Table of Contents
आईपीएल के समापन के बाद अगले महीने जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यही वजह है कि मैनेजमेंट ने अभी से ही उन खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है, जो हर हाल में इस दौरे पर भारत के लिए कमाल कर सकते हैं और माना जा रहा है कि बहुत जल्द फाइनल स्क्वाड की घोषणा भी की जा सकती है।
मैनेजमेंट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 उतारने का फैसला लिया है, जिसमें कई खतरनाक खिलाड़ी नजर आएंगे।
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान

अपनी चोट के कारण जसप्रीत बुमराह को पिछले काफी समय टीम इंडिया से दूर रहना पड़ा था, लेकिन अब वह अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर रोहित शर्मा को आराम देते हुए जसप्रीत को कप्तानी सौपी जा सकती है। उनके पास भले ही अनुभव सीमित है लेकिन उनके नेतृत्व में टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी ज्यादा मजबूत नजर आता है जो इंग्लैंड (IND vs ENG) को उसी के घर में हराने का दम रखते हैं और इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े भी बड़े कमाल के हैं।
बेहद मजबूत होगी टीम इंडिया
इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया का बल्लेबाजी आक्रमण काफी ज्यादा मजबूत होगा, जहां सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के ऊपर होगी।
ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका दे सकती है। हो सकता है कि हर्षित राणा को फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जाए। वहीं गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की भूमिका काफी अहम होगी जो इंग्लैंड की धरती पर अपना परचम लहराने का लक्ष्य रखते हैं।
इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।