एशिया कप 2023 में ग्रुप A के आखिरी मैच में टीम इंडिया और नेपाल (IND vs NEP) का आमना-सामना हुआ। इस मैच को जीत भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में जगह बनाने में सफल रही। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने नेपाल (Nepal) को 10 विकेट से मात दी। बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान ओवरों में कटौती की गई थी।
ये भी पढ़ें: जिंदगी की जंग हारे जुझारू Heath Streak, कैंसर की वजह से हुआ निधन
टीम इंडिया की शुरुआत में खराब गेंदबाजी
What a sharp catch by Rohit Sharma#IndvsNep pic.twitter.com/vvpRiOoxu2
— Awadhesh Mishra (@annnnshull) September 4, 2023
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। इस निर्णय का एक कारण शायद ये भी था कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में बारिश की रुकावट के कारण टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी को टेस्ट करने का मौका नहीं मिला। मगर पारी की शुरुआत में नेपाल के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुक़ाबला किया।
नेपाली सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इस जोड़ी पर कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे। भारतीय फील्डरों ने भी खराब फील्डिंग के जरिए नेपाल की अच्छी शुरुआत में अपना योगदान दिया। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने ओपनर कुशल भुर्टेल को चलता कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
ये भी पढ़ें: UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई
फिर छाए टीम इंडिया के स्पिनर्स
इसके बाद मिडिल ओवरों में रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कसी हुई गेंदबाजी की। जडेजा ने नेपाल के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए 3 विकेट लिए। कुलदीप को कोई सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने नेपाली बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। जिससे बड़ा स्कोर बनाने के नेपाल का सपना टूट गया, नेपाल की पूरी पारी 49वें ओवर में 230 रनों पर सिमट गई।
नेपाल के लिए आसिफ शेख ने हाफ सेंचुरी लगते हुए सबसे ज्यादा 52 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जडेजा और सिराज ने 3-3 विकेट लिए, तो वहीं शमी, ठाकुर और हार्दिक को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बेनतीजा रहा एशिया कप का महामुक़ाबला, बारिश के कारण हुआ रद्द
भारत ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा
7⃣4⃣* Runs
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
5⃣9⃣ Balls
6⃣ Fours
5⃣ Sixes
Captain Rohit Sharma led from the front & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Nepal to seal a place in the Super 4s of #AsiaCup23 👏 👏 #INDvNEP
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 pic.twitter.com/IBa0KFg9pT
इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और शुभामन गिल ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए आज अच्छी शुरुआत की। भारतीय पारी अभी शुरू हुई थी की एक बार फिर मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश के कारण काफी देर तक खेल रुका रहा।
ये भी पढ़ें: Heath Streak के निधन से खेल जगत में छाया शोक, 'सचिन, वीरू, युवी, लक्ष्मण' सहित दिग्गजों ने किया याद
जब बारिश के बाद भारतीय पारी दुबारा शुरू हुई, तो लक्ष्य को संशोधित कर 23 ओवरों में 145 रन कर दिया गया। जिसे अपने दोनों ओपनर्स के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने 21वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 74 तो गिल ने 67 रनों की नाबाद पारियां खेलीं।