Bengaluru Weather Report: कब और कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?

Bengaluru Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाना है। इस मुकाबले के शुरू होने में बारिश की वजह से देरी हो रही है और वहाँ पर लगातार बारिश हो रही है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IND vs NZ Test Series 2024

Bengaluru Weather Report

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bengaluru Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो पाया है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बेंगलुरु में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है और वहां पर बारिश इतनी तेज है कि स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है और दोनों टीमें मैदान में इंतजार कर रही हैं।

बता दें कि भारत के लिए यह श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है और ऐसे में टीम इंडिया बिल्कुल भी यह नहीं चाहेगी कि यह मैच बारिश में धुल जाए। हालांकि, बेंगलुरु में लगातार बारिश अपने रंग दिखा रही है और कभी बारिश धीमी और तेज हो रही है। हालांकि, अब तक यहां पर बारिश नहीं रुकी है और ऐसे में मुकाबला शुरू होने में काफी देरी हो सकती है।

Bengaluru Weather Report:  जानें कब तक शुरू हो सकता है मुकाबला 

अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच की बात करें तो यहां पर पिच कई दिनों से कवर है। मैच से एक दिन पहले से ही बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और फिलहाल मैच शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। सुबह से ही चिन्नास्वामी के आसपास भारी बारिश हो रही है और यह बंद होने का नाम नहीं ले रही है।

यही नहीं बारिश कभी-कभी धीमी हुई है और ऐसा लग रहा था कि अब बंद हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुबह से ही यहां पर लगातार तेज बारिश हो रही है और मौजूदा समय में भी काले बादल चिन्नास्वामी मैदान के ऊपर मंडरा रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश रुकती भी है तो मुकाबला शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि ऑउटफील्ड सूखने में भी समय लगता है। ऐसे में इस मुकाबले की शुरुआत कब से होगी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सब कुछ बारिश पर निर्भर करता है।

मैदान पर मौजूद हैं दोनों टीमें 

पहले टेस्ट मैच के लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं और इस दौरान कुछ प्लेयर्स को बाहर भी देखा गया। हालांकि, वे मैदान पर मौजूद हैं और सभी खिलाड़ी भी बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरु के मौसम को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी जानकारी दी है कि फिलहाल बारिश जारी है और इसकी वजह से मैच में देरी हो रही है।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें

PAK vs ENG: Jack Leach ने तोड़ा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने

Manu Bhaker ने बताया वे कब तक करेंगी वापसी, आने वाले मैचों को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवेन को लेकर कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा

Latest Stories