IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में भी पिछड़ गई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इस तरह से भारत की हार के बाद फैंस भी अब सोशल मीडिया पर गुस्से में नजर आ रहे हैं। यही नहीं कुछ प्रशंसक कप्तान रोहित शर्मा को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में अब कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं जबकि कुछ नाराज हैं। सोशल मीडिया पर इस वक़्त मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

IND vs NZ: सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी

दरअसल, टीम इंडिया की इस हार के बाद अब भारतीय फैंस नाराज दिखाई दे रहे हैं और इसको लेकर अपना गुस्सा भी दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में एक फैंस ने कप्तान रोहित के पहले बल्लेबाजी करने पर सवाल उठाये। इसके अलावा कुछ लोगों ने टीम के पहली पारी में 46 रनों पर ऑलऑउट होने की वजह भी रोहित पर डाल दी।

कुछ फैंस ने इसको लेकर मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है और उन्होंने इसको लेकर मीम भी शेयर किये हैं। बता दें कि भारतीय टीम पर कीवी टीम ने पहली पारी में ही 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना मुश्किल हो गया था लेकिन मेन इन ब्लू ने इस मुकाबले में कड़ी लड़ाई लड़ी और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने 36 सालों बाद भारत में जीता कोई टेस्ट मैच

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ कीवी टीम ने अपने घर पर तो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करती रही है लेकिन भारत में उन्हें लंबे समय के इंतजार के बाद यह जीत मिली है। इससे पहले ब्लैककैस्प ने साल 1988 में टीम इंडिया के खिलाफ भारत में जीत हासिल की थी और अब 36 सालों बाद उन्होंने यह कारनामा फिर से दोहराया है।

READ MORE HERE:

"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला

Hardik Pandya ने स्पोर्ट्स यारी के संस्थापक Sushant Mehta को तोहफे में दी अपनी साइन वाली जर्सी, देखें वीडियो

PAK vs ENG: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद किस पायदान पर आ पहुंचा पाकिस्तान? देखें WTC अंक तालिका

AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह