IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के रास्ते मुश्किल हो गए हैं। दरअसल, भारत को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है और WTC की अंकतालिका में उनके प्वाइंट प्रतिशत पर बड़ा फर्ज पड़ा है। ऐसे में आने वाले समय में भारत को यह हार चुभ सकती है।
दरअसल, बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। इस मुकाबले की पहली पारी में 46 रनों पर ऑलऑउट होना मेन इन ब्लू को भारी पड़ गया। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टीम ने कुछ हद तक मैच में वापसी की लेकिन अंत में उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में WTC की अंक तालिका में भी इसका फर्क देखने को मिला है।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की वजह से भारत को हुआ नुकसान
बता दें कि इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत WTC की अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद था। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी पहले स्थान पर ही मौजूद है लेकिन उनके प्रतिशत अंक में गिरावट आई है। टीम इंडिया के पहले 74 से अधिक प्रतिशत अंक थे, जो अब घटकर 68.60 हो गया है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए देखें तो भारत के लिए अब मुश्किल खड़ी हो सकती है।
दरअसल, टीम इंडिया को WTC 2023-25 के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपने घर पर पाँचों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी थी, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच जीत लिए हैं। ऐसे में अब उन्हें इस हार के बाद अपने अगले दो मैचों में जीत तो दर्ज करनी ही होगी साथ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें कम से कम 2 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इस हार से अब भारत पर दबाव बढ़ गया है।
WTC की अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में हार के बाद भी भारतीय टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिनके 62.5 प्रतिशत अंक हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है, जिनके मौजूदा समय में 55.56 प्रतिशत अंक हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में आखिर कौन सी टीम फाइनल तक का रास्ता तय करती है।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant दुर्भाग्य से 99 रनों पर हुए आउट
KL Rahul टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, जानिए पिछले 10 मुकाबलों में उनके स्कोर