IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test : न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में टेस्ट मुकाबलें में 36 सालों के बाद मात देकर इतिहास रचा है। इस मुकाबलें में हमे न्यूजीलैंड से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

author-image
By Priyanshu Kumar
IND vs NZ 1st test

IND vs NZ 1st test

New Update

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू के मैदान में टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबलें में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रचा है। न्यूज़ीलैंड ने भारत को भारत में 1998 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मुकाबलें में मात दी है। 

न्यूज़ीलैंड के लिए ये काफी खास लम्हा है क्योंकि उंन्होने 36 सालों बाद भारत मे कोई टेस्ट मुकाबला जीत कर इतने लंबे चले आ रहे स्ट्रीक को समाप्त किया है। उनके इस ऐतेहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। 

IND vs NZ: कैसा रहा मुकाबलें का हाल

इस ममुक़ाबलें के बारे में बात की जाए तो बहार्टन्स टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। रोहित शर्मा का ये फैसला पूरा गलत साबित हो गया क्योंकि पिच में गेंदबाज़ों के लिए मदद थी और इसी कारण भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के तीसरे नियुन्ताम स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। भारत पहली पारी में सिर्फ 46 रन बना पाई थी। 

IND vs NZ : न्यूज़ीलैंड की पहली पारी

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में काफी संभाल कर बल्लेबाज़ी की और उनके द्वारा फेज में साझेदारी की गई थी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 402 रन बना दिए थे। उनके तरफ से रचिन रविन्द्र ने शतक जड़ा था वहीं टीम सऊदी और डिवॉन कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

IND vs NZ: भारत मे दूसरी पारी में कई वापसी की कोशिश

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में पलटवार करने की कोशिश की जहां टॉप आर्डर के बल्लेबाजो ने अच्छी शरूआत दिलाई थी। रोहित शर्मा और जायसवाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था। 

इनके बाद ऋषभ पंत और सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी और दोनों ही खिलाड़ियों में बीच 177 रनों की साझेदारी हुई थी। सरफ़राज़ खान ने इस पारी में 150 रन बनाए थे वहीं ऋषभ पंत आने शतक से मात्र एक रन से चूक गए। हालांकि उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और वें 462 रनों पंर ही सिमट गए। 

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने आसानी से किया चेज़

न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत थी जहां  उंन्होने आसानी इस मुक़ाबलें में जीत हासिल कर ली। न्यूज़ीलैंड ने 26वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर ऐतेहासिक मुकाबला अपने नाम किया है। दूसरी पारी में विल यंग और रचिन रविंद्र ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी करते हुए इस मुक़ाबलें को अपने नाम कर लिया।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test: अंपायर की इस हरकत से नाराज हुए Rohit Sharma और Virat Kohli, बीच मैदान में हुई बड़ी कहासुनी

IND vs NZ 1st Test: सरफराज खान और ऋषभ पंत के आउट होते ही ढही भारत की बल्लेबाजी, देखें चौथे दिन की पूरी हाईलाइट

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant दुर्भाग्य से 99 रनों पर हुए आउट

KL Rahul टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, जानिए पिछले 10 मुकाबलों में उनके स्कोर

#ROHIT SHARMA #IND vs NZ #tom latham #TEST #IND vs NZ Test Series #IND vs NZ 1st Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe