IND vs NZ 1st Test Match ROHIT SHARMA MS DHONI: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दावा किया है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी में बदलाव से बचने के लिए एमएस धोनी जैसी क्षमता की जरूरत है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को बेंगलुरु टेस्ट में पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है। भारत दिन की अच्छी शुरुआत करने के इरादे से उतरा था और उसे शुरुआती सफलता भी मिली। मांजरेकर ने एक्स को बताया कि धोनी के पास गेंदबाजी में बदलाव करने की अनोखी क्षमता है, इससे पहले कि नुकसान नियंत्रण से बाहर हो जाए।
IND vs NZ 1st Test Match ROHIT SHARMA MS DHONI Sanjay Manjrekar
रचिन रवींद्र के शतक और टिम साउथी के विनाशकारी 49 रनों ने सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड ने मैच के तीसरे दिन लंच तक 299 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले सत्र में 4 विकेट चटकाए, लेकिन रचिन और साउथी ने दूसरे सत्र में नुकसान पहुंचाया और अंतिम 4 ओवरों में 58 रन बनाकर मैच को समाप्त किया। वहीं अब संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, “धोनी के पास गेंदबाजी में बदलाव करने की यह अनोखी क्षमता है, इससे पहले कि नुकसान नियंत्रण से बाहर हो जाए। रोहित को अपने नेतृत्व में यह गुण लाने की जरूरत है।”
आपको बताते चलें कि अपने सबसे कम घरेलू स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम तीसरे दिन बैकफुट पर था, शुरुआती सफलताओं के लिए बेताब था। मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिशेल को आउट करके दिन का पहला विकेट हासिल किया। वहीं इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को आउट करके भारत को उम्मीद दी और वे मुकाबले में वापसी करने लगे। हालांकि, रचिन रवींद्र ने ठोस बल्लेबाजी जारी रखी।
लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथी गिरते रहे, जिसमें रवींद्र जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी दोनों को आउट किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने मूल्यवान प्रतिरोध किया। उन्होंने भारत के स्पिनरों का प्रभावी ढंग से सामना किया, जिससे रचिन को खुलकर खेलने का मौका मिला। साउथी ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए और 50 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच, रचिन ने कुछ ही समय में अपना दूसरा शतक जड़ दिया और न्यूजीलैंड को नियंत्रण में रखा।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ