‘अच्छा हुआ हम टॉस हार गए...’ मैच के बाद कप्तान Tom Latham ने किया बड़ा खुलासा

IND vs NZ 1st Test Tom Latham Statement: बेंगलुरु में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 03 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 08 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs NZ 1st Test Match Tom Latham Statement India vs New Zealand

IND vs NZ 1st Test Match Tom Latham Statement India vs New Zealand

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs NZ 1st Test Tom Latham Statement: बेंगलुरु में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 03 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 08 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि भारत की हार के पीछे टॉस के बाद रोहित शर्मा का लिया गया फैसला भी बताया जा रहा है। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने यहां एक बड़ा खुलासा कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने मैच की समाप्ति के बाद कहा कि हम वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे, हमारे लिए अंत में टॉस हारना अच्छा साबित हुआ।

IND vs NZ 1st Test Tom Latham Statement

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने कहा, “मुझे लगता है कि हम वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे। अंत में टॉस हारना अच्छा रहा। हमने लंबे समय तक सही एरिया में बॉल डाली और परिणाम प्राप्त किए। पहली दो पारियों ने हमारे लिए खेल की नींव रखी। हम जानते थे कि भारत तीसरी पारी में हम पर पलटवार करेगा, लेकिन गेंदबाजों ने दूसरी नई गेंद से अच्छे सवाल पूछे और परिणाम प्राप्त किए। हम जानते हैं कि भारत अपनी परिस्थितियों में कितनी बेहतरीन टीम है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने देखा कि नई गेंद ने हमारे लिए क्या किया, इसलिए हमें उम्मीद थी कि वे हमारे लिए भी ऐसा ही करेंगे। हम शीर्ष पर कुछ साझेदारियाँ बनाने में सफल रहे और मुझे लगता है कि रचिन और टिम साउदी के बीच साझेदारी ने हमें उस समय आगे बढ़ाया जब खेल संतुलन में था। केवल 100 का पीछा करना अच्छा था। वह (ओरॉर्के) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहे हैं। गति, उछाल, गेंद को हवा में और विकेट से दूर ले जाने की क्षमता। उन्हें अनुभवी साउथी और मैट हेनरी का भी समर्थन मिला।”

टॉम लैथम (Tom Latham) ने बताया, “जिस तरह से उन्होंने (साउथी) पहली पारी में ऊपर से गेंदबाजी की, शायद उसने हमारे लिए शानदार लय तय कर दी और हम जानते हैं कि टिम में बल्लेबाजी की कितनी क्षमता है। युवा खिलाड़ी (रचिन) ने कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट खेला था। पिछले 12 महीनों में जिस तरह से उन्होंने खेला है और एक तरह से नई भूमिका में ढल गए हैं। जिसकी उन्हें आदत नहीं है.. उन्होंने पहली पारी में अपनी क्लास दिखाई। जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की, उससे हमारे चेंज रूम में घबराहट कम हुई।”

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

 

Latest Stories