Rachin Ravindra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला गया पहला टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले में कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने पहली पारी में शतक लगाया और फिर उसके बाद नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अब इस युवा खिलाड़ी ने अपने शतक का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को दिया है उन्होंने CSK को इसके लिए धन्यवाद भी कहा है।
बता दें कि भारत को 46 रनों पर ऑल आउट करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी एक समय पर 233 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि भारत मेहमान टीम को बड़ी बढ़त लेने में कामयाब नहीं होने देगा। हालांकि, इस बीच रविंद्र ने बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाकर अपनी टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ ब्लैककैप्स ने पहली पारी में ही 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली, जो आगे चलकर मैच में उनकी जीत का कारण बना।
Rachin Ravindra ने CSK को दिया अपने शतक का श्रेय
अगर रविंद्र की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 157 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के निकले थे। तो वहीं दूसरी इनिंग में भी इस खिलाड़ी ने 46 गेंदों पर 6 चौके की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अपनी इस सेंचुरी का श्रेय CSK को दे दिया।
रविंद्र ने कहा कि "अगर सही मायने में बात करूं तो मैं वास्तव में CSK के लिए बहुत आभारी हूं। मैंने चेन्नई में काफी समय बिताया है और वहां पर मैंने तमाम तरह की विकेटों पर अभ्यास किया है। उस प्रैक्टिस से मुझे बहुत मदद मिली और मैं ऐसी पारी खेल सका।"
बेंगलुरु में खेलना बहुत ही खास: रचिन रविंद्र
मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु में खेलने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि "बेंगलुरु में खेलना हमेशा ही एक खास अनुभव होता है। यहां के लोग बहुत बहुत अच्छे हैं और यह एक अच्छा शहर है। मुझे यहां पर खेलना बहुत ही पसंद है।"
READ MORE HERE:
"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला
AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह