IND vs NZ 1st Sanjay Manjrekar on Virat Kohli: विराट कोहली बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान नौ गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब विराट कोहली की तकनीक में खामी की ओर इशारा किया है जिसके कारण वे शून्य पर आउट हुए। मांजरेकर के अनुसार कोहली की फ्रंट फुट पर दबाव बनाने की प्रवृत्ति ही चिन्नास्वामी में उनके लिए कारगर नहीं रही। मांजरेकर ने दावा किया कि कोहली आसानी से इससे निपट सकते थे। संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के नंबर 3 पर बल्लेबाजी के स्टेंड की भी तारीफ की।
IND vs NZ 1st Sanjay Manjrekar on Virat Kohli
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर आने के बाद संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ट्वीट करके लिखा, “विराट कोहली को सलाम! टीम को इसकी जरूरत थी इसलिए वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर सफेद गेंद के क्रिकेट में ओपनिंग करने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन टेस्ट में कभी भी ऊपरी क्रम में नहीं जाना चाहते थे। यही असली चैंपियन है!”
Hats off to Virat Kohli!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 17, 2024
Coming out to bat at no 3 bcoz the team needed it.
Ganguly, Tendulkar were very keen to open in white ball cricket, but never wanted to go up the order in Tests.
That’s a true champion right there for you! Virat. 👏👏👏#INDvNZ
वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद भी संजय मांजरेकर ने एक और ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया को साझा किया। संजय ने इस ट्वीट में लिखा, “यह पहले भी कहा है और फिर से कहूंगा। विराट ने हर गेंद पर फ्रंट फुट पर रहने की चाहत से अपनी समस्याओं को और बढ़ा लिया है। चाहे गेंद कितनी भी लंबी क्यों न हो। आज आउट होने वाली गेंद को बैक फुट पर आराम से टैकल किया जा सकता था।”
Have said this before will say it again. Virat has compounded his problems by wanting to be on the front foot to every ball. No matter the length. Today’s dismissal ball could have been comfortably tackled off the back foot. #INDvNZ
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 17, 2024
गौरतलब है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उनका यह फैसला शुरुआती 6 ओवरों में ही उल्टा पड़ गया। क्योंकि टीम के बल्लेबाज कोई लंबी साझेदारी तो बहुत दूर की बात, अपना विकेट बचाने में भी कोई भी दिग्गज बल्लेबाज सफल नहीं हो पाया। लिहाजा भारतीय टीम पहले सेशन में ही 46 रनों पर ऑल आउट हो गई, इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में बहुत बड़ी ऊर्जा भी मिली।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ