IND vs NZ: भारत के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलफ दूसरे टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। बता दें कि टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में दूसरे मुकाबले में जीत के लिए मेजबान भारत पर दबाव है। हालाँकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी वजह से भारत अब इस मैच में भी हार के मुहाने पर पहुँच गई है।
दरअसल, टीम इंडिया ने खेल के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट गंवाया था। हालाँकि, खेल के दूसरे दिन भारत ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसके बाद एक के बाद एक लगातार विकेट गंवाए। ऐसे में अब भारत के ऊपर श्रृंखला में हार का खतरा मंडराने लगा है।
IND vs NZ: भारत की खराब बल्लेबाजी
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। इसके बाद गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 111 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी हुई थी। हालाँकि, इसके बाद गिल को मिचेल सैंटनर ने ऑउट कर दिया था और इसी के साथ भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवाया था। गिल 30 रन बनाकर ऑउट हुए थे, जबकि उनके तुरंत बाद विराट कोहली 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर ऑउट हो गए थे।
कोहली ने एक खराब शॉट खेला और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके कुछ समय बाद जायसवाल भी स्लिप में कैच ऑउट हो गए और वे 30 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया ने 70 रनों के स्कोर पर अपना 4 विकेट खो दिया था। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से खराब शॉट खेला और भारत का स्कोर 83 रनों पर 5 विकेट हो गया था। वहीं सरफराज खान भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऑउट हो गए और वे 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर ऑउट हो गए। सरफराज के ऑउट होते ही भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया। हालाँकि, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 107 रनों पर 7 विकेट हो गया है। इसी के साथ टीम इंडिया पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है और इसी के साथ टीम इंडिया पर सीरीज में हार का खतरा भो हो गया है।
इस मैच में लंच के बाद भारत के रविंद्र जडेजा ने बड़े शॉट्स खेलकर रन बनाने की कोशिश की और उन्होंने 46 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 18 रनों की पारी खेली। भारत की पारी इस मैच में 156 रनों पर सिमट गई और कीवी टीम ने मुकाबले में 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव
IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो