IND vs NZ 2nd Test: 4 हजार 331 दिन और 11 साल बाद अपने घर Team India को टेस्ट सीरीज में मिली हार

IND vs NZ 2nd Test Match Team India Lost Test Series at Home: न्यूजीलैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 113 रनों से हराया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs NZ 2nd Test Match After 4 thousand 331 days and 11 years Team India lost in the test series at home

IND vs NZ 2nd Test Match After 4 thousand 331 days and 11 years Team India lost in the test series at home

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs NZ 2nd Test Match Team India Lost Test Series at Home: न्यूजीलैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 113 रनों से हराया। जानकारी देते चलें कि भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वे एक बार फिर मिशेल सेंटनर की चुनौती को नकारने में विफल रहे, जिन्होंने मैच में लगातार दूसरी बार 05 विकेट लिए और अपने शानदार प्रदर्शन से कमाल कर दिखाया। वहीं इस मैच में मिली हार के साथ ही भारत ने सीरीज भी गवां दी है, और इसी के साथ ही भारत 4 हजार 331 दिन और 11 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।

IND vs NZ 2nd Test Match Team India Lost Test Series at Home

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली और भारत में ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में उनकी पहली सीरीज जीत भी थी। सीरीज से पहले, ब्लैककैप्स ने भारत में 37 मैचों में से सिर्फ़ दो मैच जीते थे और सीरीज से पहले श्रीलंका से 0-2 से हार भी गए थे। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन किया और भारत के घरेलू मैदान पर लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को खत्म कर दिया।

भारत ने आखिरी बार दिसंबर 2012 में घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी थी, जब उसे इंग्लैंड ने 1-2 से हराया था। तब से एशियाई दिग्गजों ने घरेलू मैदान पर लगातार 18 सीरीज जीती हैं और इस दौरान भी घर में सिर्फ़ चार मैच हारे। यह अभी भी घरेलू मैदान पर किसी भी टेस्ट देश की सबसे लंबी सीरीज जीतने की लकीर है, जबकि दूसरी सबसे अच्छी लकीर ऑस्ट्रेलिया की है, जिसने 02 अलग-अलग मौकों पर लगातार 10 सीरीज जीती हैं। भारत ने 22 फरवरी 2017 तक 19 मैचों की अपराजित लकीर के साथ अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें सिर्फ़ दो मैच ड्रॉ रहे।

इस दौरान उन्होंने फरवरी-मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया पर अपना पहला 4-0 का वाइटवॉश भी दर्ज किया और 2015 में तत्कालीन विश्व नंबर 1 दक्षिण अफ्रीका टीम को 3-0 से हराया। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2024 में बांग्लादेश सीरीज़ तक 53 में से कुल 42 मैच जीते, चार हारे और 7 मैच ड्रॉ रहे। हालांकि इस दबदबे का सिलसिला आखिरकार न्यूजीलैंड ने खत्म कर दिया। जिसने देश में टेस्ट खेलने के 69 साल के लंबे इतिहास में भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत का स्वाद चखा। यह 2000 के बाद से घर पर भारत की तीसरी सीरीज़ हार थी और हाल ही में 4331 दिनों के लंबे अंतराल के बाद हार का सामना करना पड़ा।

2012 से अब तक घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम

जीत:-

  1. ऑस्ट्रेलिया 4-0
  2. वेस्टइंडीज 2-0
  3. दक्षिण अफ्रीका 3-0
  4. न्यूजीलैंड 3-0
  5. इंग्लैंड 4-0
  6. बांग्लादेश 1-0
  7. ऑस्ट्रेलिया 2-1
  8. श्रीलंका 1-0
  9. अफगानिस्तान 1-0
  10. वेस्टइंडीज 2-0
  11. दक्षिण अफ्रीका 3-0
  12. बांग्लादेश 2-0
  13. इंग्लैंड 3-1
  14. न्यूजीलैंड 1-0
  15. श्रीलंका 2-0
  16. ऑस्ट्रेलिया 2-1
  17. इंग्लैंड 4-1
  18. बांग्लादेश 2-0

हार:

न्यूजीलैंड 2-0* (2024)

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 113 रनों से शर्मनाक हार, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें सभी समीकरण

IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!

PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

#team india #IND vs NZ 2nd Test Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe