IND vs NZ 2nd Test Match Full Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ उन्हें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने भारत को भारत की सरजमीं पर 12 सालों बाद किसी टेस्ट सीरीज में हराया है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में 150 रनों से हराया है और इसी के साथ श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs NZ 2nd Test Match Highlights
पहले मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 259 रन बनाए थे। मेहमान टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 76 रनों की पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र ने भी 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत के लिए इस मैच में युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट चटकाए थे।
पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई थी भारतीय टीम
टीम इंडिया इस मैच की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और पूरी टीम 156 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए इस मैच में रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 38 रनों की पारी खेली थी और कुछ बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की थी। तो वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी 30-30 रनों की पारी खेली थी। कीवी टीम के लिए मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट अपने नाम किए थे और भारत को 159 रनों पर समेट दिया था।
न्यूजीलैंड ने हासिल की थी 358 रनों की बढ़त
भारत को पहली पारी में 156 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बना लिए थे। इसी के साथ उन्होंने 358 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में कप्तान लैथम ने 133 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। तो वहीं भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम पर 3 विकेट रहा। इसके अलावा अश्विन ने भी 2 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा और जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 34 रनों के साझेदारी हुई। हालांकि, रोहित 8 रन बनाकर ऑउट हो गए। तो वहीं जायसवाल ने 77 रनों की पारी खेली। तो वहीं जडेजा और अश्विन ने 39 रनों की साझेदारी कर इस मैच में भारत को वापस लाने की कोशिश की लेकिन अश्विन 18 रन बनाकर ऑउट हुए और इसी के साथ भारत ने अपना 8वाँ विकेट गंवा दिया। तो वहीं जडेजा ने 42 रनों की पारी खेलकर इस मैच में भारत को बनाए रखने की कोशिश की लेकिन एजाज पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वे ऑउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया को उन्होंने इस मुकाबले में 113 रनों से जीत हासिल की और और सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
READ MORE HERE:
चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!
IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट