अश्विन-जडेजा के फ्लॉप शॉ के बारे में Rohit Sharma ने ये क्या कह दिया? खड़ा हुआ नया विवाद!

IND vs NZ 2nd Test Match Rohit Sharma On Ashwin And Jadeja Flop Show: पुणे में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछे गए। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs NZ 2nd Test Match Rohit Sharma On Ashwin And Jadeja Flop Show

IND vs NZ 2nd Test Match Rohit Sharma On Ashwin And Jadeja Flop Show

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs NZ 2nd Test Match Rohit Sharma On Ashwin And Jadeja Flop Show: पुणे में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछे गए। पुणे टेस्ट मैच और 2012 के बाद से भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने जो कुछ भी कहा, वह यहां पढ़ें। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। सीरीज के पहले 02 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद प्रेस ने भारतीय कप्तान से सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs NZ 2nd Test Match Rohit Sharma On Ashwin And Jadeja Flop Show

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह उचित है, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम टेस्ट मैच जीतें। सिर्फ दो खिलाड़ी ही नहीं, उन्होंने हमें घरेलू मैदान पर लगातार 18 सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए कुछ सीरीज, मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा, खासकर उन दो खिलाड़ियों के मामले में। उन्हें पता है कि क्या होता है और कभी-कभी उन्हें यहां-वहां कुछ खराब खेल खेलने की अनुमति दी जाती है। हमें अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर भी आगे आना होगा।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, “अगर एश अच्छा नहीं करता है तो जडेजा या वाशी या कुलदीप या अक्षर को पार्टी में आना होगा। इसलिए इसे सभी के बीच साझा किया जाना चाहिए। लेकिन हां वाशी ने शानदार खेल दिखाया, हम इससे वाकई खुश हैं। फिर से आप किसी ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने क्रमशः 500 और 300 विकेट लिए हैं, इसलिए उन्हें पता है कि उन्होंने ये विकेट कैसे लिए हैं। और कैसे उन्होंने हर बार हमारे लिए टेस्ट मैच जीते हैं। इसलिए, हर बार उनसे यह उम्मीद करना कि वे हमारे लिए विकेट लेंगे, उनके लिए बहुत मुश्किल है। ऐसा हो सकता है कि चीजें उनके लिए काम न करें।”

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 113 रनों से शर्मनाक हार, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें सभी समीकरण

IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!

PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

#ROHIT SHARMA #R Ashwin #ravindra jadeja #Rohit Sharma Career #ROHIT SHARMA DISAPPOINTED #CAPTAIN ROHIT SHARMA #Rohit Sharma STATEMENT on R Ashwin
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe