IND vs NZ 2nd Test: शानदार शरूआत के बाद लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पहली पारी, 259 रनों पर हुई ऑल आउट

IND vs NZ 2nd Test: न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में शानदार शुरुआत के बाद गवाए लगातार विकेट, पहली पारी में 259 रनों पंर हुए ऑल आउट। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Ind

IND vs NZ

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे के मैदान में टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को वापसी करते हुए इस मुकाबलें को जीतना है और उन्हें इस सीरीज को बराबरी करनी हैं। 

इस मुकाबले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम इस मुकाबलें कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। न्यूज़ीलैंड को अच्छी शरूआत मिली थी लेकिन उन्होंने उस शरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं किया है। 

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड की पारी का हाल 

इस पारी के बारे में बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड ने काफी अच्छे से इस पारी की शरूआत की थी। पहला विकेट 32 के स्कोर पर गिरा था लेकिन उसके बाद डिवॉन कॉन्वे और विल यंग के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई थी। रचिन रविन्द्र - कॉन्वे और रचिन रविंद्र- डी मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की थी। 

पहले पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डिवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़ा है। डिवॉन कॉन्वे ने 76 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए है। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने 65 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि उसके बाद एक एक कार न्यूज़ीलैंड विकेट गवाते हुए चली गई थी और वें 259 रनों पंर ऑल आउट हो चुके है। 

Washington Sundar की शानदार वापसी

इस मुकाबलें में वाशिंगटन सुंदर ने 1329 दिनों के बाद भारतीय टीम में वापसी की है और अपने कमबैक मुकाबलें में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मुकाबलें उन्होंने 7 विकेट हॉल चटकाया है। उन्होंने मात्र 59 रन खर्च करके 7 विकेट चटकाए है। 

 

 

READ MORE HERE: 

ZIM vs GAM: जिम्बाब्वे ने एतेहासिक जीत की अपने नाम, गाम्बिया को 290 रनों से हराया, देखें मैच हाईलाइट्स

2 साल बाद भी हर लम्हा है याद, सोशल मीडिया पर Hardik Pandya ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Chad Bowes ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरे शतक का रिकॉर्ड किया अपने नाम!

PAK vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट मुकाबलें में पाकिस्तान देगी Babar Azam को मौक़ा! जानिए पूरी खबर

Latest Stories