IND vs NZ 2nd Test R Ashwin Records: स्टार भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को इतिहास रच दिया, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। दरअसल महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने 104वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 38 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और इसी के साथ इस खेल के सबसे महान स्पिनरों में से एक के रूप में उनकी विरासत और मज़बूत हुई।
IND vs NZ 2nd Test Match R Ashwin Records
आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार अंदाज़ में यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें पहली सफलता अपने पहले ही ओवर में मिली जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को 15 रन पर आउट कर दिया, जिससे दिन के खेल की शुरुआत हुई। इसके बाद अश्विन ने विल यंग (18) को आउट किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार कैच लेकर न्यूजीलैंड की पारी में भारत को बढ़त दिलाई। दिन का उनका तीसरा विकेट तब आया जब डेवोन कॉनवे (जिन्होंने 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला था) एक बार फिर पंत के हाथों कैच आउट हुए।
Khan heard it 😉
— JioCinema (@JioCinema) October 24, 2024
Sarfaraz Khan convinces his skipper to make the right call 👌
Watch the 2nd #INDvNZ Test LIVE on #JioCinema, #Sports18 and #ColorsCineplex 👈#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/Ioag6jQF7B
आपको बताते चलें कि इन विकेटों के साथ आर अश्विन (R Ashwin) के कुल विकेट अब 531 हो गए हैं, जो उन्हें लियोन से थोड़ा आगे रखते हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 530 विकेट हैं। यह उपलब्धि अश्विन को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विकेट लेने वालों की सर्वकालिक सूची में 07वें स्थान पर रखती है। इस शानदार सूची में 800 विकेट के साथ श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (704), भारत के अनिल कुंबले (619), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (604) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ (563) हैं।
वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 704 विकेट
- अनिल कुंबले (भारत) – 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 531 विकेट
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 530 विकेट
गौरतलब है कि सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वाले रैंक पर चढ़ने के अलावा अश्विन ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी अपना दबदबा मजबूत किया है। सुबह के सत्र में 02 विकेट लेकर, उन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया। आर अश्विन (R Ashwin) के नाम अब 189 WTC विकेट हैं, जो लियोन के 187 विकेट से आगे हैं। यह प्रभावशाली टैली डब्ल्यूटीसी में आर अश्विन की निरंतरता और मैच जीतने की क्षमता को दर्शाती है। जहाँ उन्होंने 39 मैच खेले हैं, जबकि लियोन ने 43 मैच खेले हैं। आर अश्विन का प्रदर्शन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा है, खासकर घरेलू परिस्थितियों में, जहाँ उनकी चतुराई और विविधता ने सबसे अनुभवी बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव
IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो