पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन जैसे ही मैच में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए उन्होंने जल्द ही कीवी टीम के कप्तान को पवेलियन भेज दिया था। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक आर अश्विन ने 2 विकेट चटका दिए थे। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है।
नाथन लियोन को छोड़ा पीछे
पुणे टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। पहले सेशन में 2 विकेट चटकाकर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक इस लिस्ट में नाथन लियोन पहले नंबर पर मौजूद थे। नाथन के नाम 43 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब अश्विन ने महज 39* मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है। अश्विन के नाम 188* विकेट दर्ज हो गए हैं।
इन 2 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
पुणे टेस्ट में आर अश्विन को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के रूप में पहला विकेट मिला था। इसके बाद अश्विन ने दूसरे बल्लेबाज विल यंग को आउट किया था। पहले सेशन के 7 ओवर के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंदबाजी पर लगा दिया था। जिसका फायदा भी पहले सेशन में टीम इंडिया के मिला।
READ MORE HERE:
2 साल बाद भी हर लम्हा है याद, सोशल मीडिया पर Hardik Pandya ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Chad Bowes ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरे शतक का रिकॉर्ड किया अपने नाम!
PAK vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट मुकाबलें में पाकिस्तान देगी Babar Azam को मौक़ा! जानिए पूरी खबर