भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है और इस मुकाबलें में भी न्यूजीलैंड ने होस्ट भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले ही मुकाबलें में जीत अर्जित कर इस सीरीज में लीड ले ली थी वहीं इस मुकाबलें को जीतकर वें इस सीरीज को भी अपने नाम कर सकते है।
इस दूसरे टेस्ट मुकाबलें में एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय बल्लेबाजों ने फिर से खराब बल्लेबाज़ी की है वहीं इस मुकाबलें में भी भारतीय गेंदबाज़ इतने असरदार नज़र नहीं आ रहे है। हालाँकि वाशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबलें में सभी को इम्प्रेस किया है।
IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने फिर से दूसरे टेस्ट मुकाबलें में किया कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबलें में वाशिंगटन सुंदर ने वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पूरे 1329 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दूसरे पारी में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने पकड़ बना ली है लेकिन सुंदर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटका लिए है। न्यूजीलैंड इस वक़्त 198 रन बनाकर 5 विकेट गवा चुकी है और उन 5 विकटों में से 4 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए है। भारत की ओड़ से वें काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने इस पारी में भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।
Washington Sundar ने पहली पारी में भी किया था कमाल
इतने लंबे के बाद वापसी करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मुकाबलें की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे जो उनके टेस्ट करियर का सबसे अच्छा स्पेल था। उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण भारतीय टीम वापसी कर पाई थी बरना न्यूजीलैंड और बड़ा स्कोर खड़ा कर लेती।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: शानदार शरूआत के बाद लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पहली पारी, 259 रनों पर हुई ऑल आउट
IND vs NZ 2nd Test: Ravi Ashwin ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया ये रिकॉर्ड अपने नाम
IND vs NZ 2nd Test: Washington Sundar ने 1329 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में की वापसी