न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत में वाइटवाश किया है। न्यूजीलैंड के लिए ये काफी बड़ी टेस्ट सीरीज जीत है क्योंकि कोई भी टीम आज तक ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है जिसमें किसी ने भारत को भारत में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइटवाश किया हो।
भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज और ये टेस्ट मुकाबला निराशाजनक रहा है’। चौथे टेस्ट मुकाबलें में तो भारत के पास मैच जीतने का काफी अच्छा मौक़ा था लेकिन न्यूजीलैंड ने कमाल की वापसी करते हुए इस मैच पर अपना कब्ज़ा बना लिया है। भारत की हार के पीछे कुछ खिलाड़ी बड़े वजह नज़र आ रहे है।
भारत की हार की 4 बड़ी वजह
1 रोहित शर्मा
इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। बल्ले से रोहित शर्मा के लिए ये टेस्ट सीरीज सबसे खराब बीतीं है वहीं कप्तान के रूप में भी वें कुछ खास प्रभाव डाल नहीं पाए थे। इस मुकाबलें में भी दोनों पारियों को मिलाकर 29 रन बनाए थे।
2. विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है जिनसे फैन्स और टीम दोनों को ही काफी उम्मीदें है। हालाँकि इस टेस्ट मुकाबलें में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, पहली पारी में विराट कोहली ने मात्र 6 गेंद खेल कर 4 पर अपना विकेट गवा दिया था वहीं दूसरी पारी में एन एक रन पर आउट हो गए थे।
3. सरफ़राज़ खान
सरफ़राज़ खान को डोमेस्टिक क्रिकेट और हालिया मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इस मुकाबलें में भी जगह मिली थी लेकिन दोनों ही पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा है। पहली पारी में वें डक पर आउट हो गए थे वहीं दूसरी पारी में वें सिर्फ 1 रन बना पाए थे।
4. रवि अश्विन
रवि अश्विन भारतीय टेस्ट टीम के सबसे वहुमुल्य खिलाड़ियों में से एक है लेकिन इस मुकाबलें में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वें दोनों ही पारियों में बल्ले से कोई भी समर्थन नहीं डे पाए थे वहीं इस पूरे मुकाबलें में उनके नाम सिर्फ 3 विकेट है।