IND vs NZ 3rd Test: भारतीय टीम में Harshit Rana को नहीं किया गया है शामिल, कोच अभिषेक नायर ने की पुष्टि

IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का समाना करना पड़ा है। हालाँकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया में Harshit Rana को शामिल नहीं किया गया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Harshit Rana

Harshit Rana

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harshit Rana: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले  2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में अंतिम मैच में भारतीय टीम अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरने वाली है।

तीसरे मैच से पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है। हालांकि, अब इसकी पुष्टि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कर दी है। बता दें कि पहले मैच में हार के बाद भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था और स्क्वॉड में युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया था।

Harshit Rana को लेकर अभिषेक नायर ने की पुष्टि

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि पहले दोनों मैचों में हार के बाद टीम इंडिया ने हर्षित राणा को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, अब इसको लेकर अभिषेक नायर ने पुष्टि की है। नायर का कहना है कि राणा को टीम में शामिल नहीं किया गया है और वो खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

बता दें कि एक दिन पहले ही ऐसा दावा किया जा रहा था कि राणा को टीम इंडिया का बुलावा आया है और वे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अब भारत के असिस्टेंट कोच ने इसको नकार दिया है और उनका कहना है कि राणा को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है यह मात्र एक अफवाह है।

रैंक टर्नर पिच चाहती है भारतीय टीम

दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप होने से बचने के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए रैंक टर्नर पिच चाहती है। यानी एक ऐसा विकेट जहां पर स्पिनर्स को मदद मिलती हुई दिखाई देगी। हमें बिल्कुल ऐसा ही पुणे में भी देखने को मिला था।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories