भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है। भारत को किसी टीम ने पहली बार 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत में वाइटवाश किया है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबलें में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को एक शर्मनाक हार थमाई है।
IND vs NZ 3rd Test: ऐसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो टॉस जीत कर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूज़ीलैंड पहली पारी में मात्र 235 रन बना पाई थी जहाँ उनकी तरफ से विल यंग ने 71 और डेरेल मिचेल ने 81 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा न्यूज़ीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया था वहीं भारत की ओड़ से वाशिंगटन सुंदर ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए थे।
पहली पारी के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी केस थी लेकिन एक बार फिर इस सीरीज की तरह लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चले गए थे। ऋषभ पंत और शुभमन गिल के 96 रनों की साझेदारी के कारण भारतीय टीम 263 रन बनाकर थोड़ी लीड ले पाई थी। शुभमन गिल ने इस पारी में 90 रनों की पारी खेली थी।न्यूजीलैंड दूसरी पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी जहाँ भारतीय टीम ने लगातार विकेट चटका कर न्यूजीलैंड के ऊपर दबाब बना रखा था। इस मुकाबलें में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन बना पाई थी। उनकी तरफ से विल यंग ने 51 रनों की पारी खेली थी। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा न्र फिर 5 विकेट हॉल चटकाया था।
भारतीय टीम के लिए 143 रनों का लक्ष्य था जो आसान नज़र आ रहा था लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने कोशिश की जहाँ उन्होंने इस मुकाबलें में 64 रन बनाए थे लेकिन उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। वाशिंगटन सुंदर ने अंत में लड़ाई करने की कोशिश की थी लेकिन भारत को ये मैच 25 रनों से गवाना पड़ा है।