IND vs NZ 3rd Test India 1st Innings Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है। कीवी टीम ने पहले दो मैचों को जीत कर इस श्रृंखला को अपने नाम कर चुकी है। तो वहीं तीसरे मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 235 रनों पर समेट दिया था। अपनी पहली पारी में भारतीय टीम 263 रनों पर ऑलऑउट हो गई और कीवी टीम पर 28 रनों की बढ़त हासिल की है।

IND vs NZ 3rd Test India 1st Innings Highlights

न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी ने 52 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। खेल के पहले दिन के अंत समय में मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया लेकिन वे पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 गेंद पर 4 रन बनाए और मैट हेनरी के डायरेक्टर हिट पर वे रन आउट हो गए। ऐसे में दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 84 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे और भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। हालांकि, इसके बाद गिल और ऋषभ पंत के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई।

पंत और गिल ने पांचवें विकेट के लिए 114 गेंद पर 96 रन जोड़े। हालांकि, ऋषभ 59 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के आउट होते ही भारत ने 180 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और इस मुकाबले में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। गिल एक छोर पर अकेले लड़ते रहे लेकिन दूसरी छोर पर विकेट गिरते रहे।

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 146 गेंद पर 90 रनों की पारी खेली और वो अपना शतक बनाने से चूक गए। तो वहीं अंत में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल सके और 4 गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ा प्रयास किया और भारत को 28 रनों की बढ़त दिलाई। सुंदर ने इस मुकाबले में 36 गेंद पर 4 चौक के और 2 छक्के की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। उनकी इस बहुमूल्य पारी की वजह से ही टीम इंडिया 28 रनों की लीड हासिल कर सकी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।