IND vs NZ 3rd Test Match Ravindra Jadeja 5 Wicket Haul Again: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 03 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड पहले ही इस सीरीज के दोनों मैचों में जीत दर्ज कर चुका है, तीसरे मैच में भारत को जीत अनिवार्य है, हालांकि भारत की स्थिति मैच में खराब है। लेकिन स्पिनर-ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को राहत की सांस लेने का मौका दिया है। जिन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी अपना एक और 05 विकेट हॉल पूरा करके मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। पहली पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया था।
🔟 wickets in the match!
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
1⃣5⃣th Five-Wicket Haul in Test Cricket 👌👌
Congratulations, @imjadeja 🫡
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZXBUtZqSIf
IND vs NZ 3rd Test Match Ravindra Jadeja 5 Wicket Haul Again
आपको बताते चलें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की। जडेजा ने सीरीज के अंतिम दिन सुबह के सत्र में एजाज पटेल को आउट करके मैच में अपना दूसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया। इसी के साथ रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में तीसरी बार 10 विकेट हॉल लिया, जिससे वे पारंपरिक प्रारूप में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची से ऊपर उठ गए। पहले दो टेस्ट मैचों में चार पारियों में दो बार एक पारी में विकेट नहीं लेने के बाद जडेजा के फॉर्म के बारे में सवाल पूछे गए।
हालांकि रवींद्र जडेजा ने वानखेड़े स्टेडियम की मददगार पिच पर प्रत्येक पारी में पांच विकेट लेकर अपनी क्लास दिखाई। आर अश्विन के नाम सबसे ज़्यादा 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है - सात बार जबकि अनिल कुंबले और हरभजन सिंह क्रमशः छह और चार बार 10 विकेट लेने के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (03 नवंबर 2024) को कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए तीसरा 10 विकेट लिया।
भारत के लिए घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा एक मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अनिल कुंबले - 63 मैचों में 7 बार
- आर अश्विन - 65 मैचों में 6 बार
- हरभजन सिंह - 55 मैचों में 4 बार
- रवींद्र जडेजा - 49 मैचों में 3 बार
- कपिल देव - 65 मैचों में 2 बार
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दूसरे पारी में 05 विकेट लेने की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 174 रन पर रोक दिया और लक्ष्य को 147 रन पर सीमित कर दिया। जडेजा ने डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल के महत्वपूर्ण विकेट लिए और फिर पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी में जडेजा ने शुरुआती विकेट लेने के बाद आत्मविश्वास हासिल किया। उन्होंने इसे और बढ़ाया और घरेलू टेस्ट मैचों में अपने 14वें पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का खराब फॉर्म भारत के लिए 2012-13 सीजन के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारने का अहम कारण रहा।