न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान

IND vs NZ 3rd Test Match Rohit Sharma Flop Again in Mumbai Test: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में एक बेवजह शॉट खेला, जिससे वे जल्दी आउट हो गए। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs NZ 3rd Test Match Rohit Sharma Flop Again in Mumbai Test

IND vs NZ 3rd Test Match Rohit Sharma Flop Again in Mumbai Test

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs NZ 3rd Test Match Rohit Sharma Flop Again in Mumbai Test: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में एक बेवजह शॉट खेला, जिससे वे जल्दी आउट हो गए। रोहित की आलोचना मशहूर कमेंटेटर इयान स्मिथ ने की, क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन 147 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 'बेवजह, बेवजह और बेपरवाह शॉट' खेला। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले सत्र में शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए उतरे और बीच में केवल 11 गेंदें ही खेल पाए। शर्मा अपनी पारी के शुरू में एक बेवजह शॉट खेलने से बच गए, जब उन्होंने तेज गेंदबाज मैट हेनरी की बाउंसर को स्टैंड में मारने की कोशिश की। गेंद का ऊपरी किनारा मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गया।

IND vs NZ 3rd Test Match Rohit Sharma Flop Again in Mumbai Test

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना सबक नहीं सीखा और तीसरे ओवर में मेट हेनरी के खिलाफ एक और पुल शॉट खेलने चले गए। न्यूजीलैंड के स्टार ग्लेन फिलिप्स ने कैच लपक लिया और भारतीय कप्तान के पक्ष में ग्रीन की रगड़ नहीं चली। इयान स्मिथ ने ऑन एयर कहा, “वह जल्दबाजी में किया गया। अनावश्यक और अपमानजनक। जब उन्होंने शुरुआत में ही पुल शॉट को गलत समय पर खेला तो उन्हें चेतावनी मिल गई थी।”

उन्होंने इस दौरान आगे कहा, “यह इतनी बुरी डिलीवरी नहीं थी। यह छोटी थी। जैसे ही कैच लिया गया, मैट हेनरी ने अपने कप्तान की ओर इशारा करते हुए कहा 'हमारी योजना काम कर गई।” रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान मौजूदा घरेलू टेस्ट सीजन में बहादुरी से ज्यादा लापरवाह रहे हैं। उनके इस दृष्टिकोण की काफी जांच की गई है, जिसके कारण उन्होंने अपने विकेट गंवा दिए, जिससे टेस्ट मैचों के महत्वपूर्ण चरणों में उनका नियंत्रण खत्म हो गया। रोहित शर्मा ने 03 टेस्ट मैचों की सीरीज में 06 पारियों के बाद सिर्फ 91 रन बनाए।

गौरतलब है कि भारत के लिए रविवार को और भी बुरी खबर आई क्योंकि वे दिन के खेल के पहले घंटे में ही अपने बड़े खिलाड़ियों को सस्ते में खोकर 29 रन पर 5 विकेट खो बैठे। विराट कोहली को एजाज पटेल ने 1 रन पर आउट कर दिया, जबकि शुभमन गिल के कंधे पर हाथ लगने के कारण उनके स्टंप उखड़ गए। सरफराज खान ने किंग पेयर को तो नहीं खेला, लेकिन उन्होंने फुल-टॉस को डीप फाइन लेग फील्डर के हाथों में मार दिया। इस हमले से बचने की कोशिश कर रहे यशस्वी जायसवाल को ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने आउट कर दिया।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Latest Stories