न्यूजीलैंड की टीम अभी भारत के दौरे पर आई है जहाँ दोनों ही टीमों के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलें जीत कर न्यूजीलैंड ने एतेहासिक टेस्ट सीरीज जीत अपने नाम पहले ही कर ली है। हालाँकि ये तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना अहम है क्योंकि वें वाइटवाश नहीं होने देना चाहते है।
इस तीसरे टेस्ट मुकाबलें में भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है जिस कारण न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और वें मात्र 235 रनों पर ही सिमट गए है। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी के सामने भारतीय टीम टिक नहीं पाई थी।
IND vs NZ 3rd Test: जडेजा और सुंदर के सामने ढेर हुई न्यूजीलैंड:
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। हालाँकि 2 बल्लेबाजों को छोड़ कर न्यूजीलैंड की ओड़ से कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया था और इसी कारण न्यूजीलैंड की टीम मात्र 235 रन ही बना पाई है।
इस मुकाबलें में रविंद्र जडेजा ने अपने 22 ओवर के स्पेल में मात्र 65 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए है। ये उनके टेस्ट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल था। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मुकाबलें की पहली पारी में भी 4 अहम विकेट चटकाए है।
IND vs NZ 3rd Test: विल यंग और मिचेल को नहीं मिला साथ:
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने साधारण स्कोर खड़ा किया है। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 71 रनों की पारी खेली थी वहीं डेरियल मिचेल ने 82 रन बनाए थे। हालाँकि इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज़ आज रन नहीं बना पाया जिस कारण न्यूजीलैंड इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन