IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: जानिए मुंबई की पिच की सटीक परिस्थिति

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम 0-2 से पीछे है। हालांकि, यह आखिरी टेस्ट महज एक औपचारिक मैच नहीं होगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अहम अंक दांव पर हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs NZ 3rd Test Pitch Report Mumbai India vs New Zealand

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report Mumbai India vs New Zealand

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम 0-2 से पीछे है। हालांकि, यह आखिरी टेस्ट महज एक औपचारिक मैच नहीं होगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अहम अंक दांव पर हैं। ऐसे में मुंबई टेस्ट भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज़ से पहले अधिकतम अंक हासिल करना चाहेगी। वहां भारतीय टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए इस टेस्ट में जीत हासिल करना आवश्यक है।

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: पिच के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन का बड़ा फैसला

सूत्रों के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने कुछ महत्वपूर्ण और साहसिक निर्णय लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पिच सामान्य भारतीय पिचों की तरह अधिक टर्न देने वाली नहीं होगी। पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था। उस मैच में सैंटनर ने 53 रन देकर 7 और 104 रन देकर 6 विकेट लेकर कुल 13/157 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इसके मद्देनजर, इस बार वानखेड़े में एक संतुलित पिच तैयार की जा रही है, जिससे खेल में विविधता आएगी और भारतीय टीम को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में इसी मैदान पर खेले गए पिछले टेस्ट में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रन से हराया था। उस मुकाबले में स्पिनर्स को पिच से भरपूर मदद मिली थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए और दूसरी पारी में 276 पर 7 विकेट खोकर घोषित कर दिया। न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 167 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। इसी मैच में न्यूज़ीलैंड के स्पिनर अजाज़ पटेल ने पहली पारी में 10/119 का ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी दस विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में 4/104 का योगदान दिया था।

इस यादगार प्रदर्शन के बावजूद, इस बार की पिच को कम टर्न देने वाली बनाई जा रही है, ताकि संतुलित खेल को बढ़ावा मिल सके और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो। इस प्रकार मुंबई में होने वाला तीसरा टेस्ट भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है, जहां टीम अपनी जीत की लय फिर से हासिल करने और महत्वपूर्ण अंक बटोरने के प्रयास में जुटी हुई है।

 

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

#India vs New Zealand #IND vs NZ #India vs New Zealand Test Series #IND vs NZ Test Series #IND vs NZ 3rd Test #IND vs NZ 3rd Test Match #Mumbai Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe