IND vs NZ 3rd Test: कड़ी मेहनत के बाद तीसरे मैच में Ravichandran Ashwin को मिला मुकाबले का पहला विकेट, दिखाया अग्रेशन

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालाँकि, दूसरी पारी में पहला विकेट मिलने के बाद वे अग्रेसन दिखाते हुए नजर आए। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Ravichandran Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके अंतिम मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम में आमने-सामने हैं। हालांकि, सीरीज में अब तक भारतीय टीम अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। टीम इंडिया को पिछले 12 सालों में पहली बार अपने घर पर किसी भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस श्रृंखला में अब तक टीम इंडिया के स्पिनर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस श्रृंखला में अब तक गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही फीके नजर आए हैं। अश्विन टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसा ही कुछ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी देखने को मिला। जहां पर वे पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे, जबकि पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी।

दूसरी पारी में विकेट लेने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिखाया अग्रेसन

दरअसल, भारतीय टीम के लिए पहली पारी में अश्विन एक ऐसी पिच पर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके, जहां पर गेंद स्पिनर्स को मदद कर रही थी। इसके अलावा इस पूरी सीरीज में यह दिग्गज खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। तो वहीं दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का खेल दिखाया है। हालांकि, दूसरी पारी में अश्विन ने भारत को सफलता दिलाई।

दूसरी इनिंग में अश्विन ने न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का विकेट हासिल किया। रविंद्र श्रृंखला में अब तक शानदार दिखे हैं। हालांकि, अश्विन के खिलाफ वे आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और ऐसा नहीं कर सके। गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी। इसी के साथ रविंद्र 3 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह से अश्विन को अपनी पहली सफलता मिल गई।

इस मुकाबले में पहला विकेट हासिल करने के बाद अश्विन ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। तो वहीं दूसरी तरफ रविंद्र गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपना बल्ला पैड पर मारा। उनके ऐसा करने से साफ नजर आ रहा था कि वह खुद से नाराज हैं। तो वही अश्विन अपना अग्रेशन दिखा रहे थे।

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 RETENTION LIST ALL TEAMS: जानिए अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

#India vs New Zealand #IND vs NZ #Ravichandran Ashwin #RACHIN RAVINDRA #India vs New Zealand Test Series #IND vs NZ Test Series #IND vs NZ 3rd Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe