Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद गेंदबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खास कर रविंद्र जडेजा जो गेंद के साथ इस श्रृंखला में अब तक लय में दिखाई नहीं दिए थे, इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट हॉल प्राप्त किया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। दरअसल, अब जडेजा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा की शानदार गेंदबाजी का नतीजा रहा कि भारत इस मुकाबले में वापसी कर सका।
Ravindra Jadeja ने लिया 5 विकेट हॉल
स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा इससे पहले दोनों मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि, मुंबई में इस खिलाड़ी ने अपना कमाल दिखाया। उनकी फिरकी के जादू के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं सके। जडेजा ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 22 ओवर में 65 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के नाम ये 14वाँ 5 विकेट हॉल है।
इसी के साथ अब रविंद्र के नाम पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 314 विकेट दर्ज हो गए हैं। जडेजा टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम शामिल है, जिनके नाम पर 619 विकेट दर्ज हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है, जिन्होंने अब तक अपने करियर में 533 विकेट अपने नाम किए हैं।
अगर तीसरे स्थान की बात करें तो यहां पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट हासिल किए थे। तो वहीं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी 417 विकेट प्राप्त किए थे और वो चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, 314 विकेटों के साथ अब जडेजा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन