Rohit Sharma: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को कुछ अजीबोगरीब कहते हुए सुना गया. इसकी वजह से अंपायर को भी इसके लिए बीच में आना पड़ा.
बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया इस श्रृंखला को हार चुकी है और अपनी लाज बचाने के लिए मैदान में उतरी है. इस मैच में सरफराज ने कीवी टीम के बल्लेबाज डेरिल मिशेल को गुस्सा दिला दिया और इसके बाद मैदान पर एक नजारा देखने को मिला।
सरफराज के लिए अंपायर से भिड़े Rohit Sharma
दरअसल, न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उन्होंने पहले सेशन में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मिशेल ने पिच पर समय बिताया और रन बनाने शुरु कर दिए। हालांकि, जब मिशेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय सरफराज खान सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। फील्डिंग करते समय सरफराज मिशेल को स्लेज कर रहे थे।
ऐसे में सरफराज के कुछ शब्द मिशेल को पसंद नहीं आए और उन्होंने इसकी शिकायत मैदानी अंपायर से की। इसके बाद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रोहित और खान को पिच के किनारे बुलाया। इसके बाद रिचर्ड कुछ रोहित और सरफराज से कहते हुए दिखाई दिए। हालांकि, रोहित खान के लिए अंपायर से भी भिड़ गए और कुछ समय बाद ये मामला शांत हो गया।
डेरिल मिशेल ने बनाए 82 रन
भारत के खिलाफ मुश्किल में फंसी हुई न्यूजीलैंड की टीम के लिए मिशेल एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आए। मिशेल ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 129 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। उनकी इनिंग की बदौलत ही मेहमान टीम ने 235 रन बना लिए।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन