Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खासकर सभी को निराश किया है। ऐसे में अब भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया। वो अपने घर पर ही फ्लॉप हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल सके।

बता दें कि पहले दोनों मैचों को जीत कर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत वानखेड़े स्टेडियम में संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 235 रनों पर समेट दिया। हालांकि, भारत के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया।

मुंबई में अपना खाता भी नहीं खोल सके Sarfaraz Khan

सरफराज घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में जब वे मैदान पर बैटिंग करने के लिए तो फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी लेकिन खान इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। सरफराज को इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा से नीचे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और यह उम्मीद थी कि वे भारत को बढ़त दिलाएंगे।

हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और खान ने 4 गेंदें खेली लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। खान को एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लैंडल के हाथों कैच आउट कराकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि इस सीरीज में सरफराज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उन्होंने सिर्फ एक ही पारी खेली है।

बेंगलुरू में खेली थी 150 रनों की पारी

इस सीरीज के पहले मैच में खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेली थी और भारत को मैच में बनाए रखा था। हालांकि, उसके बाद से वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और अब अपने घर में शून्य पर आउट हो गए हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।