भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े के मैदान में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबलें में भारतीय टीम को जीत हासिल करना अहम था क्योंकि भारत अगर ये मुकाबला गवाता तो घर पर भारत के लिए एक शर्मनाक होती, न्यूजीलैंड ने पहले ही शुरूआती 2 मुकाबलें जीत लिए है और इस मुकाबलें को जीत कर वें वाइटवाश कर सकते है।
इस मैच में भारतीय टीम ने बढत हासिल कर ली थी जहाँ उन्हें इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 143 रनों की जरुरत थी। हालाँकि इस रन को चेज़ करते हुए भारतीय टीम का हाल खराब हो गया था क्योंकि भारत ने 29 रनों पर 5 विकेट गवा दिए थे। इस पारी में भी शुभमन गिल ने भी निराश किया है।
Shubman Gill दूसरी पारी में हुए फ्लॉप
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल का बल्ला भी इस पारी में खामोश रहा है। इस पारी में वें मात्र 4 गेंदों का सामना कर पाए और सिर्फ 1 बना कर पवेलियन लौट गए थे।
Gill castled 💥
— JioCinema (@JioCinema) November 3, 2024
Watch Day 3 LIVE on #JioCinema #Sports18 & ColorsCineplex👈#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/HTdvnvcrdq
भारतीय टीम को उनसे इस पारी में काफी उम्मीद थी क्योंकि पहली पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और 90 रनों की पारी खेल कर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी। पहली पारी में उन्होंने अपने कैरियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक पारी खेली थी।
भारतीय टॉप आर्डर हुआ फ्लॉप
इस मुकाबलें को जीतने के लिए भारतीय टीम को 143 रनों की जरूरत थी और ऐसा माना जा रहा था कि भारत आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर ये मुकाबला जीत सकती है लेकिन भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरे तरीके से फ्लॉप रहा है। भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट 29 रन पर गवा दिए थे।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन