भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की घोषणा हो चुकी है, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, दोनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद, दोनों टीमें भारत में वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को न्यूजीलैंड से 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच भारत की धरती पर एक बार फिर भिड़ंत होगी।
IND W vs NZ W: सीरीज का क्या है शेड्यूल:
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 27 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम मुकाबला 29 अक्टूबर को होगा। तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
IND W vs NZ W: कैसा है दोनों टीमो का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इससे पहले, 2022 में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। तब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 58 रनों की करारी हार मिली, जिससे भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे। भारत को 161 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम 19 ओवर में केवल 102 रन पर सिमट गई और 58 रनों से हार गई।
अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है, और भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दे। अगर पाकिस्तान जीतता है, तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
READ MORE HERE:
IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!