Mohammed Siraj: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसने भारतीय फैंस के दिलों में मायूसी फैला दी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे दर्शक बिल्कुल खामोश थे क्योंकि टीम इंडिया 46 रनों पर ओला आउट हो गई थी। हालांकि इस बीच फैंस मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए और अब इसका एक वीडियो सामने आया है
दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय दर्शक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को देखकर कुछ नारे लगा रहे हैं। बता दें कि 46 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारत जब गेंदबाजी के लिए उतरा तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं।
Mohammed Siraj को देखकर फैंस ने लगाए नारे
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के खिलाफ रहा। इस दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग फेल हुई। ऐसे में फैंस को मुस्कराने का बहुत ही कम मौका मिला। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिराज को देखकर फैंस नारे लगा रहे हैं। सिराज को देखने के बाद वहां परमौजूद दर्शक उन्हें 'DSP-DSP' कहकर नारे लगा रहे थे।
दरअसल, हाल ही में सिराज को आंध्र प्रदेश के लिए DSP बनाया गया है। इसकी खूब चर्चा भी हुई थी और इसका ऐलान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने खुद किया था। ऐसे में उनके DSP बनने के बाद फैंस उनके सम्मान में ऐसे नारे लगा रहे थे। फिलहाल दर्शकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
'DSP, DSP' chants for Mohammad Siraj.
— Raja Sheoran (@rajasheoran5) October 17, 2024
India vs New Zealand 1st Test#MohmmadSiraj#RohitSharma #RishabhPant#INDvNZ #INDvsNZpic.twitter.com/l11wPz77wG
पहले टेस्ट मैच में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया और भारत 46 रनों पर ऑलऑउट हो गया। इसके बाद टीम इंडिया गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर सकी और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 180 रन बना लिए हैं, जबकि उनकी बढ़त 134 रनों की हो चुकी है।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ