KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया पर अब दूसरा टेस्ट मैच जीतने का दबाव है। पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी के बाद उनके ऊपर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।
राहुल को दूसरे मुकाबले से बाहर किये जाने की बातें चल रहीं हैं। ऐसे में अब इसी बीच दूसरे मुकाबले की शुरुआत से एक दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर का मानना है कि राहुल को वे अभी बैक करेंगे और उन्हें आगे मौका देंगे। ऐसे में अब इसी के साथ यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राहुल को किसके स्थान पर मौका दिया जाएगा।
गौतम गंभीर ने KL Rahul को लेकर दिया बयान
दरअसल, राहुल पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप हुए थे और मुश्किल परिस्थितयों में रन नहीं बना सके थे। ऐसे में उन्हें बाहर करने की बातें चलने लगीं थीं लेकिन अब गंभीर ने खुद इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम ने कहा कि "सोशल मीडिया भारत की प्लेइंग इलेवन को निर्धारित नहीं कर सकता है। हमारे लिए यह महत्तवपूर्ण नहीं है कि एक्सपर्ट्स या फिर सोशल मीडिया क्या सोच रहा है बल्कि हमारे लिए जरूरी यह है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है। राहुल ने कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली थी। उन्हें बड़े स्कोर करने की जरुरत है और यह मैनेजमेंट उन्हें बैक कर रही है।"
बता दें कि पहले मैच में भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेले थे और ऐसे में सरफराज खान और केएल राहुल को खेलने का मौका मिला था। इस मौके पर भले ही सरफराज पहली इनिंग में फ्लॉप हो गए लेकिन दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेल डाली थी।
सरफराज या फिर राहुल में से कौन होगा बाहर
अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो गंभीर के बयान से साफ नजर आ रहा है कि राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर गिल की वापसी होती है, तो सरफराज खान को शतक बनाने के बाद भी ड्रॉप किया जा सकता है। बता दें कि गिल पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!