IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय कप्तान का यह फैसला गलत साबित किया और उन्होंने चढ़कर गेंदबाजी की। मेहमान टीम के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज टिक भी नहीं सके और इसी के साथ मेन इन ब्लू मात्र 46 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
46 रनों पर ऑलऑउट होने के बाद भारत के नाम पर अब एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया का यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इस मैच में भारत के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसका खूब फायदा उठाया। उन्होंने भारत को 46 रनों पर ऑलऑउट कर दिया और इसी के साथ उन्होंने दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की है।
IND vs NZ: घर में भारत का सबसे छोटा स्कोर
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रनों पर ऑउट होने के बाद भारत के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें कि भारत में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले कभी भी भारतीय टीम अपने घर पर 50 से कम रनों के स्कोर पर ऑलआउट नहीं हुई थी। इससे पहले टीम इंडिया का अपने घर में सबसे छोटा स्कोर 75 रन था, जब मेन इन ब्लू 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 75 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी।
अगर भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर के बारे में बात करें तो वो 36 रन रहा है, जो दुनिया में किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इसके अलावा भारत का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा स्कोर 42 रन रहा है, 1974 में भारतीय टीम लॉर्ड्स के मैदान पर ऑलआउट हो गई थी। अब 46 रन भारतीय टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है।
भारत के 5 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता
कीवी टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके। तो वहीं भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 49 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 20 रनों की पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए और इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
READ MORE HERE :
जायदाद के मामले में Ajay Jadeja ने सबसे अमीर क्रिकेटर Virat Kohli को एक ही रात में पीछे छोड़ा
IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल हुआ रद्द, अब कब शुरू होगा मैच?