IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से होनी है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत सुबह के 9:30 बजे से खेला जाना था और टॉस 9:00 बजे होना था। हालांकि, बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है और मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि बेंगलुरु में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है और ऐसे में इस मैच के शुरू होने में देरी हो रही है।
मुकाबले में देरी से शुरुआत के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है और कप्तान रोहित शर्मा यह बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि कोई भी मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए। रोहित एंड कंपनी इस सीरीज के तीनों मैचों जीत दर्ज करना चाहेंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।
IND vs NZ: बारिश की वजह से टॉस में हुई देरी
दरअसल, बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया है। यहां पर मैच की शुरुआत से एक दिन पहले भी बारिश हो रही थी और यह बारिश अब तक नहीं थमी है, जिसकी वजह से टॉस नहीं हो पाया है। पिच को कवर किया गया है और कल से ही कवर नहीं हटे हैं और ऐसे में सभी को बारिश रुकने का इंतजार है।
टॉस में देरी को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बेंगलुरु में पहले दिन की बारिश के साथ शुरुआत हुई। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास भारी बारिश का मतलब यह है कि अगली अपडेट आने तक टॉस में देरी रहेगी।"
A wet start to Day 1 in Bengaluru. Heavy rain around M Chinnaswamy Stadium means the toss will be delayed until further notice 🏏 #INDvNZ pic.twitter.com/eowepdeila
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 16, 2024
केन विलियम्सन पहले मैच से हुए बाहर
न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन चोट की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं। यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनका सबसे बड़ा खिलाड़ी मैच से बाहर हो गया है। यही नहीं इस श्रृंखला की शुरुआत से ठीक पहले न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।