IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की सारी जानकारी, स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल और शेड्यूल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 16 अक्टूबर से हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज से जुडी हुई सारी जानकारी। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
IND vs NZ

IND vs NZ

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले काफी अहम होगी। यह सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस समय भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 से 20 अक्टूबर तक बैंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में होगा। तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इन मैचों का खेल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि न्यूजीलैंड के समयानुसार यह शाम 5 बजे से शुरू होगा।

कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारतीय दर्शक भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 के पास हैं। इसके अलावा, जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। वहीं, न्यूजीलैंड में इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

रिजर्व खिलाड़ी: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

 

READ MORE HERE: 

IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!

PCB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए Babar Azam को किया ड्रॉप, इन खिलाड़ियों को भी किया स्क्वाड से बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

 

#Test Cricket #IND vs NZ #IND vs NZ Test Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe