Smriti Mandhana ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, मिताली राज के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

Smriti Mandhana Hundred Break Mithali Raj Record: स्मृति मंधाना अपने मैच जिताऊ शतक की बदौलत भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे सीरीज जीतने में मदद करने पर बहुत खुश हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs NZ ODI Match Smriti Mandhana Hundred Break Mithali Raj Record

IND vs NZ ODI Match Smriti Mandhana Hundred Break Mithali Raj Record

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Smriti Mandhana Hundred Break Mithali Raj Record: स्मृति मंधाना अपने मैच जिताऊ शतक की बदौलत भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे सीरीज जीतने में मदद करने पर बहुत खुश हैं। मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में भारत ने व्हाइट फर्न्स को छह विकेट से हराया, जिसके बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने वनडे में भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Smriti Mandhana Hundred Break Mithali Raj Record

आपको बताते चलें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का पहले दो मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 5 और 0 रन बनाए। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जहां भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहा। मंधाना ने कहा कि खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए उन्हें खुद पर ‘थोड़ा बहुत मेहनत’ करनी पड़ी। दरअसल मिताली ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 7 शतक लगाए थे और अब स्मृति ने 8वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाकर उनके उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

मैच के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा, “सीरीज जीतकर बहुत खुश हूं। जैसा कि मैंने पहले मैच में कहा था, इस टीम के लिए डेढ़ महीने का समय काफी मुश्किल रहा है। पहले दो मैच मेरे हिसाब से नहीं रहे, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं रन बना पाई। यह मेरे शॉट्स को नियंत्रित करने के बारे में था, आप हर दिन एक ही तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं। आप कुछ दिनों में सबसे अच्छे फॉर्म में होते हैं और कुछ दिनों में नहीं। मुझे शुरुआत में खुद पर थोड़ा सख्त होना पड़ा और खेल शुरू करने से पहले पहले 10 ओवर खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। मेरे लिए जो काम करता है वह कठिन तरीका है।”

गौरतलब है कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मैच 100 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। दरअसल 233 रनों का पीछा करते हुए शैफाली वर्मा के जल्दी आउट होने के बाद मंधाना ने भारत को वापसी दिलाई। लेकिन हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी 117 रनों की साझेदारी ने मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं मंधाना के 100 रन पर आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर 59 रन बनाकर नाबाद रहीं और 45वें ओवर में भारत को जीत दिला दी।

 

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

#Smriti Mandhana #Smriti Mandhana Century
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe