IND vs NZ: भारत के साथ हुई बेईमानी! रचिन रविंद्र को ऑउट नहीं दिए जाने पर उठे सवाल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति अच्छी नहीं है। हालाँकि, इस बीच एक विवादित मामला देखने को मिला, जब रचिन रविंद्र को ऑउट नहीं दिया गया। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Rachin Ravindra Team India IND vs NZ

IND vs NZ

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs NZ: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति सही नहीं है। भारत को पहली पारी में 46 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बना लिए और इसी के साथ टीम इंडिया पर उन्होंने 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच में एक वाक्या ऐसा देखने को मिला, जब अंपायर के फैसले पर सवाल उठे और इससे कमेंटेटर भी हैरान थे।

दरअसल, टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को पहली पारी में ही बड़ी बढ़त दिला दी। हालांकि, उनके बैटिंग करते समय जब भारतीय टीम ने अपील की तो मैदानी अंपायर ने ऑउट करार दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया और इसी पर सवाल उठने लगे।

IND vs NZ: अंपायर के फैसले पर उठे सवाल 

दरअसल, रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने भारत स्पिनर्स के खिलाफ खूब रन बटोरे और लंच से पहले ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने लंच के बाद नई गेंद लेने का फैसला किया और फिर दोनों तरफ से तेज गेंदबाजों को लगा दिया।  एक तरफ मोहम्मद सिराज, जबकि दूसरी तरफ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे।

ऐसे में इसी कड़ी में 89वें ओवर में सिराज गेंदबाजी करने के लिए आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज की चौथी स्टंप की गेंद को रचिन रविंद्र खेलने के लिए गए और पीछे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच पकड़ लिया। इसके बाद जुरेल ने अपील की और अंपायर ने ऑउट करार दिया लेकिन रविंद्र ने डीआरएस लेने का फैसला किया। रिव्यू में एक फ्रेम में दिखा कि बल्ला और गेंद साथ में टकरा रहे हैं और अल्ट्राएज में भी हलचल दिखी। हालांकि, दूसरे फ्रेम में दिखा कि तब तक गेंद बल्ले को पार चुकी थी और इसी के आधार पर थर्ड अंपायर ने नॉटऑउट करार दिया। इसी के बाद कमेंट्री में बैठे अनिल कुंबले ने भी सवाल उठाए।

अनिल कुंबले ने इस फैसले पर उठाए सवाल 

दरअसल, जब यह घटना घटी तो उस वक्त कमेंट्री में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले बैठे हुए थे। उन्होंने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए और बताया कि अंपायर ने पहले फ्रेम को देखकर यह फैसला किया है कि गेंद बल्ले से दूर थी। हालांकि, जब गेंद थोड़ा और पीछे जाती है तो यह गैप नहीं दिखता है लेकिन अब उन्होंने यह फैसला लिया है लेकिन मेरे हिसाब से इसे ऑउट करार दिया जाना चाहिए था।

 

 

READ MORE HERE :

'चिन्नास्वामी का शेर, शून्य पर हुआ ढेर' VIRAT KOHLI के जीरो पर आउट होने के बाद भड़के फैंस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान Rohit Sharma का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 2 रन बनाकर हुए आउट

IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

Latest Stories