Rachin Ravindra Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑलऑउट गई थी।
इस मैच में टीम इंडिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप हुए और उनके बल्ले से रन नहीं निकले। हालाँकि, कीवी टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शतक जड़ दिया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से जहाँ पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी फ्लॉप हो गए, तो वहीं एक युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक बना दिया।
Rachin Ravindra ने जड़ा शतक
भारत के खलाफ रविंद्र ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को इस मैच में जीत ओर धकेल दिया है। दरअसल, जब तीसरे दिन की शुरुआत हुई तो ब्लैककैप्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन था। हालाँकि, इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 233 रनों पर 7 विकेट हासिल कर लिए।
इसके बाद रविंद्र और टिम साउदी ने मिलकर रन बनाने शुरू कर दिए। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण किया और तेजी से रन बनाए। इसी बीच रचिन ने अपना शतक भी पूरा कर लिया और यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था। तीसरे दिन का लंच होने तक रविंद्र ने 125 गेंदों पर 104 रन बना लिए, जबकि साऊदी 49 रन बनाकर नाबाद वाप लौटे।
12 सालों बाद न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने लगाया शतक
दरअसल, भारत के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही रचिन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रविंद्र अब भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पिछले 12 सालों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनाम इसी मैदान पर साल 2012 में रॉस टेलर ने किया था। टेलर के बाद अब तक कोई भी न्यूजीलैंड का बल्लेबाज भारत के खिलाफ शतक नहीं बना सका था लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी ने यह कारनाम कर दिखाया है।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ