IND vs NZ: भारत को धुल चटाने के लिए तैयार है ये कीवी खिलाड़ी, चेन्नई में जमकर बहा रहा पसीना

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविन्द्र उपमहाद्वीप में आने वाले टेस्ट मुकाबलों के लिए चेन्नई के ट्रेनिंग सेंटर में जमकर पसीना बहा रहे है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Rachin Ravindra

Rachin Ravindra

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविन्द्र अभी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों में जुड़ गए है। 2021 में रचिन रविन्द्र ने भारत में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था और अब वो न्यूज़ीलैंड टीम के अहम खिलाडी बन गए है और इसी कारण टीम उनके ऊपर काफी निर्भर करेगी।

रचिन रविन्द्र ने आईसीसी विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 578 रन बनाए थे। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए आईसीसी के द्वारा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ डी ईयर का अवार्ड के भी नवाज़ा गया था। रचिन रविन्द्र ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

IND vs NZ: Rachin Ravindra कर रहे है आने वाले सीरीज की तैयारी:

रचिन रविन्द्र अभी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड को उपमहाद्वीप में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करनी है। इस दौरे पर न्यूज़ीलैंड को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और भारत के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

इसी बीच रचिन रविन्द्र को लेकर बड़ी अपडेट सामने निकल कर आई है। युवा बल्लेबाज़ फ़िलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे है। वें बेन स्पीयर्स के साथ इस मैदानों के परिस्तिथियों से अनुकूल हो रहे है।  

चेन्नई में अपने ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए रचिन रविन्द्र ने कहा “चेन्नई में पिछले कुछ दिन बहुत अच्छे रहे हैं. हमने खुद को लाल और काली मिट्टी की पिचों के लिए तैयार किया है। उपमहाद्वीप के खिलाड़ी लंबे समय तक अपने निचले पोजीशन पर रहते हैं, जिसे पश्चिमी देशों के क्रिकेटरों के लिए अपने स्पिन खेल में शामिल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

IND vs NZ: भारतीय टेस्ट सीरीज के बारे में Rachin Ravindra ने क्या कहा?

न्यूज़ीलैंड को भारतीय टीम के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से काफी अहम हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर रचिन रविन्द्र ने कहा “भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना एक बड़ी चुनौती है. यह उनके घरेलू मैदानों पर उनके दमदार प्रदर्शन को दर्शाता है। हमें पिछली सीरीज से सीख लेने और उन्हें कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है।

 

 

READ MORE HERE

बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!

Nitesh Kumar ने रचा इतिहास, भारत को दिया दूसरा गोल्ड मेडल

PAK vs BAN: इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं बांग्लादेश, जानिए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्या कुछ हुआ!

Duleep Trophy 2024: सारे स्क्वाड, मैच की जानकारी और शेड्यूल सम्पूर्ण जानकारी

Latest Stories