IND vs NZ: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल, यह घटना सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया एक तरफ जहां पहली पारी में 46 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी, तो वहीं दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की है।
इस वापसी की पटकथा खुद कप्तान रोहित शर्मा ने लिखी लेकिन वे दुर्भाग्य से 52 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके बाद तीसरे दिन का खेल के आखिरी गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी 70 रन बनाकर ऑउट हो गए। ऐसे में चौथे दिन की शुरुआत में सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी हुई। सरफराज ने अपना शतक पूरा किया, जबकि पंत ने हॉफ सेंचुरी जड़ दी। इसी बीच एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
IND vs NZ: ऋषभ पंत और सरफराज खान का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी गेंदबाजी कर रहे थे और ऋषभ पंत स्ट्राइक पर मौजूद थे। इसके बाद पंत ने गेंद को लेग साइड की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, दूसरी छोर पर खड़े सरफराज उन्हें रन लेने से मना करने लगे और जिस तरह से उन्होंने मन किया उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
सरफराज उछल कर मानो यह कह रहे हो कि वापस जाओ, वापस जाओ। हालांकि, तब तक पंत आधा रास्ता तय कर चुके थे लेकिन वे सरफराज के अलावा गेंद को देख रहे थे और जब देखा कि खान रन के लिए नहीं दौड़े हैं, तो वे वापस गए। हालांकि, इस बीच न्यूजीलैंड के विकेटकीपर के पास रन ऑउट करने का मौका था लेकिन उन्होंने यह सब होते हुए देखा नहीं और जब गेंद को स्टंप पर मारना चाहा तो गेंद नहीं लगी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और सबको खूब पसंद भी आ रहा है।
ऋषभ पंत और सरफराज खान के बीच हुई शतकीय साझेदारी
दरअसल, तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर विराट के ऑउट होने के बाद ऋषभ पंत सरफराज खान के साथ चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए और देखते ही देखते सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी लगा दिया। तो वहीं ऋषभ पंत ने भी लंच ब्रेक होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। फिलहाल खेल बारिश की वजह से रुका हुआ है और सरफराज 125 रन, जबकि पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ