Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने खेल के पहले घंटे बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहला दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और ऐसे कप्तान रोहित अपना विकेट जल्द ही गंवा बैठे।
सलामी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने के लिए उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संघर्ष करते हुए नजर आए। यह दोनों ही बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना सके और बढ़ते हुए दबाव की वजह से रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। भारतीय कप्तान को साउदी ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
बेंगलुरु में फ्लॉप हुए कप्तान Rohit Sharma
बेंगलुरु में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से पिच पर नमी थी और मैच शुरू होने के समय भी काले बादल मैदान पर मंडरा रहे थे। ऐसे में कीवी टीम के तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी और इसका उन्होंने फायदा उठाया। टिम साउदी लगातार रोहित को परेशान कर रहे थे और शर्मा उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के लिए कदमों का इस्तेमाल किया और फिर क्लीन बोल्ड हो गए।
रोहित टेस्ट मैच में पिछली 5 पारियों से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इससे पहले वे हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उस श्रृंखला की 4 इनिंग में रोहित एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे और अब ब्लैककैप्स के खिलाफ भी वे फ्लॉप हो गए हैं।
टिम साउदी ने 13वीं बार रोहित को बनाया अपना शिकार
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर किसी एक गेंदबाज ने रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार ऑउट किया है, तो वो टिम साउदी हैं। साउदी भारतीय कप्तान को सभी फॉर्मेट में मिलाकर अब तक 13 बार ऑउट कर चुके हैं। इसके अलावा साउदी विराट कोहली को भी 11 बार अपना शिकार बना चुके हैं।