Shubman Gill: मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब उनके ऊपर दूसरा मैच जीतने का दबाव है। ऐसे में अब दूसरे मुकाबले में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।
दरअसल, कीवी टीम के खिलाफ पहले मैच के दौरान टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने मैच में वापसी की बहुत कोशिश की और खूब लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंतिम ग्यारह में एक बदलाव कर सकते हैं और शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं Shubman Gill
बता दें कि पहले मैच में बैक इंजरी की वजह से पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसे में उनकी कमी टीम इंडिया को खली थी क्योंकि पिछली कुछ पारियों में गिल ने दूसरी इनिंग में कई शतक लगाए हैं। अब वे फिट हो चुके हैं और पुणे में होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे और अब उनकी जगह किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
अगर गिल की वापसी होती है तो उन्हें केएल राहुल के स्थान पर अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है। राहुल ने इस मैच की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे और इसी वजह से उन्हें अब दूसरे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। राहुल कठिन समय में दूसरी पारी में भारत के लिए रन नहीं बना सके थे और इसी वजह से टीम इंडिया बड़ी बढ़त लेने में कामयाब नहीं हुई थी। इसी वजह से उन्हें अब टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
सरफराज खान ने खेली थी शतकीय पारी
वैसे अगर देखें तो सरफराज को भी बाहर किया जा सकता है लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली है। ऐसे में अब उन्हें बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता और अगर गिल वापस आते हैं, तो राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इससे पहले गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ भी एक शतक लगाया था और उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!