न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी और इस दौरे पर भारतीय टीम के खिलाफ उन्हें 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एतेहासिक जीत अपने नाम की है क्योंकि काफी सालों के बाद वें भारत के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मुकाबला जीत पाए थे।
ये न्यूजीलैंड टीम के लिए भारत में मात्र तीसरी जीत थी लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस जीत पर रुकी नहीं और पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबलें में जीत अर्जित कर भारत को भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत अर्जित की थी। वहीं मुंबई में तीसरे मुकाबलें को जीतने के बाद इतिहास रच दिया है क्योंकि न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी है जिसने भारत को भारत में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइटवाश किया है।
IND vs NZ: क्या रही भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की हाईलाइट्स
पहले टेस्ट मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने किया था चारो खाने चित:
इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच श्रृंखला का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में खेला गया था। इस मैच में पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ मात्र 46 रनों पर सिमट गई थी जो घर पर भारत का सबसे नियुतम स्कोर है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 402 रन बनाकर लीड हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में भारत ने 462 रन बनाकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड ने 110 रन बनाकर आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दूसरे टेस्ट में भारत स्पिन से किया हैरान
दूसरे टेस्ट मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 259 रन बना पाई थी। भारत के पास लीड लेने का काफी अच्छा मौक़ा था लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी एक बार फिर फ्लॉप हुई थी और वें सिर्फ 156 रन बना पाए थे। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर बड़ी लीड हासिल कर ली थी। भारत ने कोशिश तो कि लेकिन भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरे टेस्ट मुकाबलें में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
तीसरे टेस्ट मुकाबलें में भी भारत के पास ये मैच जीतना का काफी अच्छा मौक़ा था लेकिन इस मुकाबलें में भी भारत ने इस मौके को गवा दिया था। तीसरा टेस्ट मुकाबला इस टेस्ट सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबलें में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत को पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बीच में भारत ने काफी विकेट गवा दिए थे। हालाँकि ऋषभ पंत और शुभमन गिल की साझेदारी के कारण भारत ने 265 रन बनाकर लीड ले ली थी।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 174 रन ही बना थी और भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 143 रनों की जरुरत थी और ऐसा लग रहा था की भारत आसानी से ये मुकाबला जीत लेगा। हालाँकि न्यूजीलैंड ने आते ही भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ थी और लगातार विकेट चटकाते हुए चले गए। इस मुकाबलें में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 29 रन पर अपने 5 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत न शानदार बल्लेबाज़ी की और भारत को आगे लेकर गए लेकिन उनके आउट होने के बाद वापिस से भारत की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और भारत ने ये मुकाबला 25 रनों से गवा दिया।