टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना किया। इस हार के बाद, दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के अनुसार, वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल करने की खबर पहले टेस्ट के बाद ही सामने आई, जो बेंगलुरु में खेला गया था। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वाशिंगटन सुंदर का आखिरी टेस्ट 2021 में
वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। अब तक वह भारत के लिए कुल चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* रन है। वहीं, बॉलिंग में उन्होंने 49.83 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का है और उन्होंने अभी हाल ही रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा है। उनके ऑल राउंड खेल से भारतीय टीम को और भी मजबूती मिलेगी जहाँ वें गेंद से विकेट भी चटका कर देंगे वहीं वें बल्ले से अहम रन भी बना सकते है।
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हार
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 110/2 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया।
READ MORE HERE:
"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला
AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह