How To Watch IND vs PAK Champions Trophy 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो चुकी है। टूर्नामेंट में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना एक मुकाबला खेल चुकी हैं। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं पाकिस्तान की पहली भिड़ंत न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई थी। अब दोनों टीमें दूसरा मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। तो आइए जानते हैं कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आमने-सामने आने के बाद दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
चैंपिंयस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 2:30 बजे से होगी। वहीं मुकाबले के लिए टॉस आधा घंटा पहले 2 बजे होगा।
कहां होगा मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जाने वाले मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। यहां हिंदी और अंग्रेजी में मुकाबले की कॉमेंट्री होगी।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले को भारत में जियोहॉस्टार एप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग में आप कई भाषाओं के साथ मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान के पास बढ़त मौजूद है। पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने बाकी के दो मुकाबलों में जीत अपने नाम की है।
Read more:
IPL 2025 के लिए MI ने रिलीज की बिल्कुल नई जर्सी, हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल; देखें वीडियो
Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?
RCBW vs MIW: कैसी होगी दोनों ही टीमों की संभवित प्लेइंग 11, देखें लिस्ट!