IND vs PAK Champions Trophy 2025 Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। टॉस जीतने वाली पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव फखर जमान के रूप में देखने को मिला। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोहित शर्मा ने उसी प्लेइंग इलेवन का फैसला किया, जिसके साथ उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला था।

पाकिस्तान टीम में इकलौता बदलाव फखर जमान के रूप में हुआ, जिन्हें बाएं हाथ के इमाम उल हक ने रिप्लेस किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान चोटिल हो गए थे।

बता दें कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं पाकिस्तान की पहली भिड़ंत न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट शिकस्त देकर जीत अपने नाम की थी। जबकि मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि पहले टॉस कौन जीतता है। हम पहले बॉलिंग करेंगे। पिछले मैच की तरह पिच स्लो दिख रही है। हमारे पास अनुभवी बैटिंग यूनिट है इसलिए हमे पता कि पिच स्लो होने पर क्या करना है। टीम का गेंद और बल्ले से प्रदर्शन चाहिए। पिछला मैच हमारे लिए आसान नहीं था।"

मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Read more:

IND vs PAK: पुरुष नहीं, बल्कि पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत के खिलाफ संभाला मोर्चा! देखें वीडियो

Watch: भारत की जीत के लिए वाराणसी में किया गया विशेष हवन, दुबई में होगा IND vs PAK का राइवलरी मुकाबला

ENG vs AUS: Champions Trophy में हो गया कमाल, 150 की रफ्तार से घातक गेंदबाजी ने बांधा समां; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के छूटे पसीने

WPL 2025: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, देखें टेबल!