दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे जहाँ दोनों ही टीम आईसीसी इवेंट में आपस में टकराती हैं।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। हालाँकि इस मुकाबले में पाकिस्तान की शरूआत कुछ ख़ास नहीं हुई थी लेकिन बीच में पाकिस्तान ने वापसी करने का प्रयास किया था।
सऊद शकील अर्धशतक बनाकर हुए आउट
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान की शरूआत धीमी थी जहाँ उन्होंने 41 रनों पर पहला वहीं 47 रनों पर दुसरा विकेट गवा दिया था। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ सऊद शकील आए थे।
सऊद शकील ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ अच्छी साझेदारी की थी और उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली हैं। इस मुकाबले में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली हैं। इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए थे।
इस मुकाबले की 35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक शोर्ट गेंद डाली थी जिसे सऊद शकील ने मिड विकेट की तरफ मारने का प्रयास किया था। इसके बाद अक्षर पटेल ने काफी ज्यादा दौड़ लगाकर इस कैच को पूरा किया और भारत को एक अहम विकेट डलवाया था।
पाकिस्तान का हालत खराब
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था लेकिन बीच में साझेदारी के अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया हैं। इस खबरे के लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं।
Read more:
IND vs PAK: पुरुष नहीं, बल्कि पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत के खिलाफ संभाला मोर्चा! देखें वीडियो
WPL 2025: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, देखें टेबल!