Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में अपना करिश्मा दिखाया है और उन्होंने कुछ अद्भुत पारियां खेली हैं। इस दौरान कोहली कई बार आकर्षक शॉट्स भी खेलते हैं, जो फैंस को और भी रोमांचित करता है।
इसी कड़ी में कोहली ने साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ऐसा ही शॉट खेला था, जिसको देखकर क्रिकेट जगात के तमाम दिग्गज हैरान रह गए थे। कोहली यह शॉट टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह यादगार मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला गया था, जिसके अब दो साल पूरे होने वाले हैं।
Virat Kohli के छक्के को ICC ने बताया था शॉट ऑफ द सेंचुरी
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया था। हालाँकि, इसके बाद कोहली ने मैच में मेन इन ब्लू की वापसी कराते हुए 82 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच के दौरान विराट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ एक बेहतरीन छक्का लगाया था।
कोहली ने रउफ के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर यह शॉट खेला था। विराट ने यह शॉट बिल्कुल सामने खेला था और इसकी खूब सराहना की गई थी। बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ICC ने इस छक्के को शॉट ऑफ द सेंचुरी बताया था। इसका वीडियो भी ICC ने खुद अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
विराट कोहली ने खेली थी 82 रनों की पारी
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में जीत दर्ज कर ली थी। भारत के लिए विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!